संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की 24वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 2001 में हुए इस हमले में कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस मौके पर सांसदों, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को सम्मान पूर्वक याद किया.