कानपुर के सनिगवां स्थित वॉटर पार्क में पूल पार्टी के दौरान नहाते समय 24 साल के शिखर सिंह की डूबने से मौत हो गई. जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं निकला, तो उसके साथियों को चिंता हुई. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें युवक डूबता दिख रहा है जबकि बाकी लोग पार्टी की मस्ती में मग्न हैं.