मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहे 23 साल के जतिन ओझा को नया जीवन मिला है.अस्पताल के डॉक्टरों ने हॉर्स एटीजी यानी हॉर्स एंटीथाइमोसाइट ग्लोब्युलिन एंटीबॉडी से बनी दवा से उनका सफलतापूर्वक इलाज किया. डॉक्टरों ने मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले जतिन ओझा के इलाज के लिए घोड़े के खून से बनी दवा का इस्तेमाल किया.सफलतापूर्वक इलाज होने की वजह से जतिन और उनका परिवार ने डॉक्टरों की जमकर तारीफ की.