ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी रिपोर्ट में डेनमार्क को सबसे कम भ्रष्ट देश बताया गया है. यह लगातार छठा वर्ष है जब डेनमार्क शीर्ष स्थान पर काबिज है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 93वां सबसे भ्रष्ट देश है. पिछले साल 2022 में भारत 85वें स्थान पर था.