भुवनेश्र्वर में दो युवकों को गांजे के साथ पकड़ा गया है. युवक से पूछे जाने पर उसने बताया कि वोे भुवनेश्र्वर पहली बार आया है और कोई अज्ञात युवक खुद उसे गांजा बस पर देकर गया. उस युवक ने बताया कि वो हरियाणा का रहने वाला है और दिल्ली जा रहा था.