आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन हुई परीक्षा में 2 घंटे के पेपर को महज तीन मिनट में ही सॉल्व कर दिया गया. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने पेपर को सॉल्व करने के लिए किस तकनीक का सहारा लिया था.