बागपत के 16 साल के हनी गुर्जर का ये कारनामा पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है! इंस्टाग्राम पर एक ओपन चैलेंज क्या मिला, हनी ने दांतों से ट्रैक्टर और फिर स्कॉर्पियो तक खींच डाली। गढ़ी कलंजरी गांव का यह छात्र अब सोशल मीडिया का नया स्टार बन गया है। देखें ये धमाकेदार वीडियो और जानिए कैसे एक चैलेंज ने इस छोरे की ताकत को दुनिया के सामने ला खड़ा किया।