कई बार ऐसा होता है कि मां को कोई रास्ता नजर ही नहीं आता कि वे अपने बच्चों से कोई बात कैसे मनवाएं जब वे उनकी बात नहीं मानते हैं. तो वे क्या करें कि उनके बच्चे उनकी बात सुनने लगें. थकान, परेशानी और चिड़चिड़ाहट, झल्लाहट और निराशा वाला अनुभव जो कई मांओं को हर दिन झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कुछ सिम्पल टिप्स जिनसे आपका बच्चा आपकी सुनने लगे और आपकी बातें मानने लगें. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र के अनुसार, यदि बच्चा आपकी बात नहीं मानता है तो आप भगवान गणेश को दूब की माला अर्पित करें, पान, हरे फल, नारियल लड्डू चढ़ाएं, ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और गणेश जी से प्रार्थना करें की बच्चा आपकी बात मानने लगे.