कार्यक्रम भाग्य चक्र में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने मूल नक्षत्र और जीवन पर इसके प्रभाव की गहन विवेचना की. कार्यक्रम में ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से छह, अश्विनी, आश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा, मूल और रेवती को मूल नक्षत्र बताया गया. साथ ही, इन नक्षत्रों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए ज्योतिषीय उपाय भी सुझाए गए और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया.