ज्योतिष में बुध को युवराज मानते हैं. यह ग्रह बुद्धि, वाणी, त्वचा तथा कान-नाक-गले से संबंधित समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. भाग्य चक्र कार्यक्रम में शैलेंद्र पांडेय ने बुध ग्रह द्वारा जनित इन्हीं समस्याओं के ज्योतिषीय समाधान के बारे में बताया. साथ ही, 14 मई 2025 का विस्तृत पंचांग और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया.