मकर राशि (Capricorn Horoscope) किसी नई योजना पर चर्चा होगी, जल्दबाजी में कोई भी फैसला करने से बचें, उधार लेन-देन से बचना होगा, अपनी सेहत का ख्याल रखें. शुभ रंग रहेगा आसमानी. उपाय- किसी गरीब को चावल का दान करें. बता दें कि इस राशि के लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोग जोखिम लेने से बचते हैं. इस राशि के लोग उदार, परोपकारी, निडर, स्वार्थी, निराशावादी, जिद्दी और स्वतंत्र होते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन शनिवार है. साथ ही इसके लकी नंबर 1, 4, 8, 10, 13, 17, 19, 22 और 26 हैं. मकर राशि का प्रतीक बकरी है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें- 'राशिफल'.