मेष- ace of cups
पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा.
व्यावसायिक चिंताएं रहेंगे.
दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.
यात्राओं से लाभ होगा.
लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाएं.
वृष- two of pentacles
मेहनत से सफलता मिलेगी.
आर्थिक लाभ सम्भव है.
काम में भटकाव से बचें.
प्रॉपर्टी में निवेश करते समय सावधान रहें.
सूर्य को जल दें.
मिथुन- queen of swords
आज के दिन में बदलाव सम्भव है.
यात्रा से लाभ होगा.
घर की मरम्मत करवा सकते हैं.
व्यावसायिक नई योजना बनेगी.
तुलसी में दीपक जलाएं.
कर्क- knight of cups
दिनभर में स्थिरता बढ़ेगी .
नई नौकरी के लिए इंटर्व्यू दे सकते हैं.
अध्यात्म से जुड़ेंगे .
जल्दबाज़ी से बचें.
शालिग्रामजी पर तुलसी अर्पित करें.
सिंह- The moon
आज के दिन आपकी विचारधारा सकारात्मक रहेगी.
आपका आकर्षण बढ़ेगा.
यात्राओं की योजना बनेगी.
विद्यार्थियों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है.
सेहत का ध्यान रखें.
माँ सरस्वती की पूजा करें.
कन्या- The strength
नए कार्यों की और रिश्तों की शुरुआत हो सकती है.
शुभचिंतक से सहयोग मिलेगा.
माता पिता के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
दिन में स्थिरता बनी रहेगी.
ॐ मंत्र का उच्चारण करें.
तुला- The fool
काम में जल्दबाज़ी से बचें.
बिना सोचे समझे किसी से सलाना ले.
माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.
समय को व्यवस्थित करें.
माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
वृश्चिक- The sun
पैसे के लेन देन में सावधानी बरतें
यात्रा के दौरान क़ीमती चीज़ों का ध्यान रखें
दोपहर के बाद कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है.
विद्यार्थी धैर्य बना कर रखें.
शनि स्तोत्र पढ़ें.
धनु- Two of swords
दिन की शुरुआत आत्मचिंतन के साथ करें कन्फ्यूजन ख़त्म होंगे.
रिश्तों में सुधार सम्भव है.
अपने बोल चाल पर ध्यान दें.
सेहत के लिए सावधान रहें.
लक्ष्मी जी को इत्र अर्पित करे.
मकर- king of cups
कामकाज के दौरान ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.
नौकरीपेशा लोग नई नौकरी पाने के लिए नई योजना बनाएँगे.
खानपान का ध्यान रखें.
रिश्तों में सुधार होगा.
घर में कपूर की धूनी दें.
कुम्भ- page of wands
छोटी छोटी बातों पर नाराज़गी हो सकती है.
नौकरी में बदलाव होगा.
यात्रा हो सकती है.
अपनी फ़िट्नेस परध्यान ज़रूर दें.
नामक के पानी से स्नान करें.
मीन- The star
खर्चों पर नियंत्रण रखें.
दोपहर की बाद दुविधा किसी बात को लेकर रह सकती है.
लोग आपका फ़ायदा उठा सकते हैं सतर्क रहें.
मेडिटेशन ज़रूर करें.
श्री यंत्र की स्थापना करे.