मीन (Pisces):-
Cards:-Three of wands
कार्य क्षेत्र की राजनीति और अधिकारियों के पक्षपात पूर्ण रवैए से आप काफी परेशान हो चुके हैं. इस समय आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. इस कार्य में आपको अपने पुराने मित्रों से सहयोग मिल सकता है. हालांकि अभी आप नौकरी को छोड़ने की कोई सोच नहीं रख रहे हैं. पर जल्द ही इसके साथ किसी अन्य धन कमाने के साधन भी शुरू करने की योजना बना चुके हैं. जल्द ही किसी ऐसी नौकरी की प्राप्ति होने की संभावना है. जिसमें आप कुछ ही समय बाद विदेश जा सकेंगे. विदेश जाने का अवसर आप काफी समय से तलाशते आ रहे हैं.
आपके प्रेम संबंध में आपके अतीत से किसी व्यक्ति का अचानक आना आपको परेशान कर सकता हैं. अपने प्रिय को खोने का डर मन में आ सकता हैं. अतीत के इस रिश्ते को प्रिय से छुपाकर रखने की कोशिश करेंगे. संतान की अच्छी संगत और उच्च शिक्षा के लिए उसकी लगन को देखकर आप और सभी परिजन काफी प्रसन्न हैं. शीघ्र ही उसके अच्छे संस्थान में दाखिले को लेकर प्रयास कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: बचपन में लगी सिर की चोट के कारण अब उसी जगह पर काफी दर्द होने लगा है. किसी अच्छे न्यूरो चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया गया उधार वापस मिलने की उम्मीद हो सकती हैं. आगे से किसी को बिना लिखा पढ़ी उधार न देने का निर्णय ले सकते हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी की तबियत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. विदेश से कोई परिचित आ सकता है.