मीन (Pisces):-
Cards:- Death
प्रेम के रिश्ते का अंत बस कुछ कदम ही दूर है. बार बार अपमानित होने के बाद अब इस रिश्ते को आगे ले जाना संभव ही नहीं लग रहा हैं. हालांकि सामने वाले परअभी भी इस बात को लेकर कोई असर नहीं पड़ रहा हैं. ऐसा आपको विश्वास है. जीवन में कुछ बदलाव आने वाला है. सभी कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए खुद में हिम्मत को लेकर आए है. ऐसे लोगों,स्थितियों और रिश्तों को खत्म करने का प्रयत्न कर रहे है. जो आपके लिए नुकसानदायक है. पूर्व में जो भी कुछ जीवन में हुआ है.
उसको अब दोहराना नहीं चाहते. मुश्किल समय में लोगों की असलियत आपके सामने आ चुकी है. कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगियों की गलत मंशा के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं. हिम्मत से सभी स्थितियों का आकलन कर रहे है. नई नौकरी की तलाश भी पूरी होती नजर आ रही है. कुछ अच्छे दोस्त बन सकते हैं. प्रिय के साथ संबंध और मजबूत होता जाएगा.
स्वास्थ्य : बढ़ते वजन को लेकर काफी चिंता बनी हुई है. परिवार में किसी की तबियत को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
आर्थिक स्थिति:धन कमाने के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं. दूसरों की देखा देखी व्यर्थ धन खर्च ना करें.
रिश्ते: खराब रिश्तों को सुधारने का प्रयास करेंगे. जो कुछ बीत चुका है. उसको भुलाकर आगे बढ़ने में ही समझदारी है.