धनु (Sagittarius):-
Cards:- Seven of wands
कार्य क्षेत्र में अचानक से किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता हैं. अभी तक आपके कार्य अच्छी गति से चल रहे थे. अब किसी नए अधिकारी आते ही सभी विभागों में नए कार्य नियम लागू कर सकते है. जिसके चलते कड़ा अनुशासन हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि कोई परिस्थिति ऐसी निर्मित हो जाएं. जिसका आप सामना न करना चाह रहे हो. इस समय खुद पर विश्वास कम न होने दें. अन्यथा आपके सभी किए कराए कार्यों पर पानी फिर जाएगा. अपने मन पर नियंत्रण रखें. मन:स्थिति यदि ठीक नहीं हुई. तो आपके प्रतिद्वंदी आप को कमजोर समझकर आपके कार्यों में विघ्न उत्पन्न कर सकते हैं. लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के प्रयासों में कहीं खुद को इतना ना थका लें. कि आगे आप परेशानी में आ जाएं. अपने मन के भीतर चल रहे संघर्ष पर विजय पाएं. और कार्यों को सही तरह करने की पूरी कोशिश करें. सभी को खुशी देने का प्रयास न करें. इससे आप खुद को अकेला महसूस करने लगेंगे.
स्वास्थ्य: कलाई में दर्द के चलते फ्रैक्चर(fracture) होने की संभावना लग रही है. किसी भी कार्य को करते समय काफी दर्द अनुभव कर रहे हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी बड़े व्यक्ति के साथ व्यवसाय में साझेदारी कर सकते हैं. जल्द ही लाभ मिलने की उम्मीद हैं.
रिश्ते: अपने पिता के साथ किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. इससे दोनों के रिश्ते में पहले से अधिक मधुरता आएगी.