scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 जून 2025: मिथुन वालों को होगा आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 11 जून 2025: अचानक से जीवनसाथी काफी बड़ी धनराशि की मांग कर सकता हैं.जिससे आपको सामने वाले पर शक हो रहा हैं.सामने वाला किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं हैं.व्यवसाय में साझेदार की खराब नीयत के कारण काफी आर्थिक नुकसान हो सकता हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Five of pentacles 

अचानक से जीवनसाथी काफी बड़ी धनराशि की मांग कर सकता हैं.जिससे आपको सामने वाले पर शक हो रहा हैं.सामने वाला किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं हैं.व्यवसाय में साझेदार की खराब नीयत के कारण काफी आर्थिक नुकसान हो सकता हैं.आपका अपने साझेदार पर विश्वास आपके लिए गलत साबित हो सकता हैं.परिवार में किसी करीबी की पैसों को लेकर आपसे बहस हो सकती हैं.कभी आपने उनकी आर्थिक सहायता की थी.आज जरूरत पड़ने पर सामने वाला आपकी धनराशि वापस नहीं कर रहा हैं.जिससे तनाव बढ़ सकता हैं.गलत जगह पर उम्मीदें रखना आपको आहत कर सकता हैं.आर्थिक संकट की इस स्थिति में अपने परायों का भेद आपको समझ आ जाएगा.यदि किसी स्थिति में कोई रास्ता बाहर निकलने का नज़र ना आ रहा हो.तो ईश्वर पर विश्वास रखें.कोई न कोई आपकी मदद के लिए आगे जरूर आएगा.अपने निर्णयों पर संशय न करें.दुविधा की स्थिति में किसी की मदद जरूर लें.

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी बड़ी बीमारी की आशंका सही साबित हो सकती हैं.चिकित्सक से  इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी परामर्श ले सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी नए व्यवसाय में लगाया पैसा डूब जाने से काफी परेशान हो चुके है.कर्जदारों के कर्ज चुकाने के लिए परेशान हो रहे हैं.

रिश्ते: आर्थिक हानि होने के बाद भी जीवनसाथी की बढ़ती हुई फरमाइशें आपको गुस्सा दिलाने लगी हैं.सामने वाला स्थिति को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहा हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement