मेष (Aries):-
Cards:- Knight of swords
विचारों में आ रही नकारात्मकता को कम करें. कार्य को समय पर पूरा करें. कार्य क्षेत्र में कुछ नए नियम लागू हो सकते हैं. उनको समझने का प्रयास करें. रुके हुए कार्य गतिवान हो सकते है. जल्दबाजी में कार्यों को पूरा न करें. किसी नए रिश्ते को लेकर चिंतित हो सकते हैं. व्यवहार में बदलाव आ सकता है. बचपने को छोड़कर गंभीरता लाने का प्रयास कार्यों को सफल बनाने में सहायक रहेगा. नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते है. अपने बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर बात कर सकते हैं.
कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ अपने कार्यों को लेकर बात कर सकते हैं. इस समय किसी नई परियोजना में कार्य करने का मौका मिल सकता हैं. इस योजना को पूरा करने के लिए किसी अनुभवी की सलाह काम कर सकती है. जीवन में महत्व के अनुसार कार्यों ओर लोगों की प्राथमिकताएं निर्धारित करें. व्यर्थ की बातों से दूर रहे. लोगों की बातों को अनसुना करें. दूसरे के उकसाने पर अचानक से प्रतिक्रिया न करें.
स्वास्थ्य: जरूरत से ज्यादा दवाओं का सेवन बीमार कर सकता है. घरेलू उपचार से समस्या को दूर किया जा सकता है.
आर्थिक स्थिति: बीमारी के चलते धन खर्च हो सकता हैं. बड़े धन निवेश पर विचार कर सकते है.
रिश्ते: किन्हीं दो रिश्तों को लेकर दुविधा हो सकती है. अपनी दुविधा को दूर करने का प्रयास करें.