बच्चों के साथ अपराध होने के लिए ये ग्रह हैं जिम्मेदार, जानिए पूरी सच्चाई
1/5
बच्चों का जीवन आमतौर पर चन्द्रमा और शुक्र से नियंत्रित होता है. बच्चों का चन्द्रमा दूषित हो तो बच्चे अपराध का शिकार हो जाते हैं. बच्चे की कुंडली में शुभ ग्रह कमजोर हों तो भी बच्चे अपराध के शिकार हो जाते हैं. अगर शुक्र दूषित हो तो बच्चे दूसरे बच्चों के साथ अपराध करते हैं. अगर बृहस्पति मजबूत हो तो बच्चे सुरक्षित बने रहते हैं.
2/5
कब बच्चों के साथ हिंसक अपराध हो जाते हैं?- - जब बच्चे के चन्द्रमा के साथ मंगल भी ख़राब हो - जब बच्चे का केतु खराब हो - जब बच्चे की कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा हो
उपाय - - बच्चे को हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं - या हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाएँ - बच्चे के गले में एक ताम्बे का सिक्का लाल धागे में धारण करवाएं
3/5
कब बच्चे के साथ यौन अपराध हो जाते हैं?- - जब बच्चे का शुक्र कमजोर हो - जब बच्चे की कुंडली में सप्तम भाव दूषित हो - जब बच्चे के केंद्र स्थान में राहु या केतु हों
उपाय- - बच्चे को जागरूक बनायें - बच्चे को गायत्री मंत्र पढ़ने का अभ्यास करवाएं - एक पीले कागज़ पर गायत्री मंत्र लिखकर गले में धारण करवाएं
4/5
कब बच्चे, दूसरे बच्चों के साथ अपराध करते हैं?- - जब बच्चे का चन्द्र और शनि, दोनों दूषित हों - जब बच्चे की कुंडली में अष्टम भाव में पाप ग्रह हों - जब बच्चे की कुंडली में राहु का प्रभाव ज्यादा हो
5/5
कैसे बचाएं अपने बच्चे को अपराध करने से?- - बच्चे को फास्ट फूड कम से कम खिलाएं - बच्चे को नित्य प्रातः सूर्य की उपासना करवाएं - उससे सूर्य को जल अर्पित करवाएं - बच्चे के गले में एक मून स्टोन जरूर धारण करवाएं