मंगल अगर शुभ हो तो क्या परिणाम होते हैं?
- व्यक्ति साहसी और उदार होता है, उसमें आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा होता है
- व्यक्ति को साहस और तकनीकी क्षेत्रों में खूब सफलता मिलती है
- व्यक्ति धनवान होता है और उसके पास काफी जमीन जायदाद होती है
- व्यक्ति का पारिवारिक सम्बन्ध अच्छा होता है
- ऐसे लोगों को कोई नुकसान नहीं पंहुचा पाता
- सामान्यतः इनको आयु के 28वे वर्ष से सफलता मिल पाती है
-ऐसे लोगों के छोटे भाई से बहुत अच्छे संबंध होते हैं