Premanand Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दरबार में आशीर्वाद लेने आए एक पुलिस कॉन्सटेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉन्सटेबल साहब ने अपनी पत्नी पर एक ऐसी हास्यप्रद कविता लिखी है, जिसे सुनकर प्रेमानंद महाराज हंसी से लोट-पोट हो गए. कॉन्स्टेबल ने कविता के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि प्रेमानंद महाराज का सत्संग सुनने के बाद उसकी पत्नी के व्यवहार में कितना बदलाव आया है.
कविता की कुछ पंक्तियां इस प्रकार है-
दिन कुछ ऐसे बीत रहे थे, आंखों से पानी आता था
मैं कहता था पनीर बना लो, तो सामने टिंडा आता था.
जब मांगता था मीठा उससे, तो नमकीन मुझको वो दे देती थी.
और पहली तारीख आते ही, सारी तनख्वा ले लेती थी.
फिर समय का ऐसा चक्र चला, उसने टीवी खोला
टीवी में कोई संत दिखे, वो बोली कौन हैं ये?
मैंने कहा, स्वयं प्रभु ही हैं
जिन्हें सुनकर आनंद मिले, ये बाबा प्रेमानंद ही हैं.
फिर तो दिन कुछ ऐसे बदले, बिन बोले दौड़े आती है.
मैं शक्कर मांगता हूं उससे, तो हलवा बना लाती है.
यह पंक्तियां सुनते ही प्रेमानंद जी महाराज जोर से ठहाके मारकर हंस पड़े. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने सिपाही से कहा कि जब किसी इंसान को भगवत से प्रेम हो जाता है तो उसका व्यवहार ऐसे ही बदल जाता है.
उन्होंने कहा कि यह हमारे सनातन धर्म की खूबसूरती है कि यहां पत्नी को अर्धांग यानी शरीर का आधा हिस्सा माना गया है. और पति को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है. हालांकि मौजूदा दौर में इन नैतिक मूल्यों को समाज भूलता जा रहा है. इसलिए लोगों में विघटन की परिस्थिति पैदा हो रही है. ये वो दौर है जब पति-पत्नी को एक दूसरे पर विश्वास ही नहीं है.
प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि यदि कोई लड़का किसी लड़की से प्रेम करे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन व्यभिचार या बुरा आचरण स्वीकार्य नहीं है. यदि प्रेम में लोग एक हो जाएं और आजीवन निर्वाह करें तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. पहले लोग तस्वीर देखे बगैर विवाह करते थे और आजीवन साथ रहते थे. आज लोग प्रेम विवाह करने के बावजूद तलाक ले लेते हैं.