Anant Ambani Siddhivinayak Darshan: रिलायंस समूह के डायरेक्टर अनंत अंबानी अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे. अनंत अंबानी ने अपने जन्मदिन पर भगवान श्री सिद्धि विनायक का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उनके पिता मुकेश अंबानी भी साथ थे. अनंत अंबानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं. इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि हाल ही में अनंत अंबानी ने 170 किमी. की आध्यात्मिक पदयात्रा द्वारका पहुंचकर पूरी की थी. अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी. यात्रा के पश्चात उन्होंने भगवान द्वारकाधीश के प्रति आभार प्रकट किया. बता दें कि फिलहाल वे अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वन तारा के लिए भी चर्चा में हैं. वन तारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है.
कितना लंबा था सफर
दरअसल, अनंत अंबानी ने अपनी 10 दिन की पदयात्रा की शुरुआत जामनगर से की थी, जिसका समापन रविवार को रामनवमी पर द्वारकाधीश में हुआ है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस पदयात्रा में अनंत अंबानी रोजाना करीब 10-12 किलोमीटर चल रहे थे. इस पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने भगवान के भजन और गीत भी गाए थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले तमाम मंदिरों में दर्शन भी किए थे. साथ ही, अनंत अंबानी के साथ द्वारकाधीश मंदिर में उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी पहुंचीं थीं.
अनंत अंबानी ने पदयात्रा समापन पर भगवान को किया था धन्यवाद
अनंत अंबानी ने कहा था कि ये मेरी खुद की धार्मिक यात्रा है. मैनें भगवान का नाम लेकर इसकी शुरुआत की थी और भगवान नाम लेकर ही मेरी यात्रा पूरी हुई. भगवान से यही प्रार्थना की वह सभी को सुखी रखें. भगवान हमारे और पूरे विश्व पर कृपा बनाए रखें.
पदयात्रा पूरी होने पर नीता अंबानी ने भगवान का किया था शुक्रिया
द्वारका मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करके पूजा - अर्चन करने के बाद अनंत अंबानी, माता नीता अंबानी, पत्नी राधिका मर्चेंट एक साथ बाहर आए. अनंत की माता नीता अंबानी ने कहा, आज मेरा हृदय गौरव से भर चुका है. अनंत ने पवित्र पदयात्रा जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक रामनवमी के दिन पूरी की है. एक मां का दिल बेटे के लिए आनंदित है. अनंत के साथ जो युवा आए वो अपनी संस्कृति, हेरिटेज, कल्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे गर्व है की इतनी कम उम्र में भगवान के आशीर्वाद के लिए पदयात्रा की है. मुकेश और मेरी तरफ से सबको आशीर्वाद. अनंत को इतनी शक्ति देने के लिए भगवान का शुक्रिया. सबको जय श्रीकृष्ण, जय द्वारकाधीश.