जयपुर में विधानसभा से कुछ ही मीटर दूर लाल कोठी इलाके में एक परिवार पर कथित तौर पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया. पीड़िता नेहल और उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने बिना किसी उकसावे के घर में घुसकर मारपीट की. पीड़िता नेहल ने कहा, 'मेरी सेफ्टी नहीं है यहाँ पे, आज मेरे साथ हुआ है कल किसी और के साथ भी हो सकता है.' इस हमले में नेहल का हाथ फ्रैक्चर हो गया और हमलावरों ने उनकी उंगलियां भी चबा लीं.