राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह सरकारी अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से सात मरीजों की मौत हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि आग लगने के बाद तुरंत कोई स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें अपने मरीजों को खुद ही बचाना पड़ा.