जयपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हादसे के बाद लोगों के गुस्से का शिकार हो रहा है. यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ अभियान चला रही थी. नाराज लोग पुलिसकर्मी से सवाल करते दिखे, 'दारु पीके गाडी क्यों चला रहे थे? गलती बोलो पहले सॉरी बोलो'.