पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. धौलपुर में चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के बाद हालात बिगड़ गए. नदी में उफान के कारण सर मथुरा और राजाखेड़ा इलाकों में तबाही मची है. पूर्वी राजस्थान में चंबल नदी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है और इसने अपनी धारा बदल दी है, जिससे धौलपुर के कई गांव टापू बन गए हैं.