scorecardresearch
 

राजस्थान: शोकसभा के दौरान हाईटेंशन तार गिरा, दो लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से झुलसे

राजस्थान के उमरलाइ गांव में एक घर में शोकसभा के दौरान टेंट पर अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तार गिरते ही उसमें से तेज करंट लोहे के पोलों में फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई. अमराराम और हरमलराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
ये एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
ये एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

राजस्थान के बालोतरा में एक गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल उमरलाइ गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एक घर में शोकसभा का आयोजन चल रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित थे. पुलिस के अनुसार, शोकसभा के लिए लगाए गए टेंट पर अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. 

तार गिरते ही उसमें से तेज करंट लोहे के पोलों में फैल गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में अमराराम (70) और हरमलराम (35) मौके पर ही मौत हो गई. पूर्व कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह ने बताया कि 'टेंट के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, अचानक तार गिरा और पोलों में करंट फैल गया. लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लगे.'

घायलों को स्थानीय लोग और परिजन तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी नहाटा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक आठों घायल पुरुष हैं, जिनकी उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच है. उन्हें 30 से 60 प्रतिशत तक झुलसने की स्थिति में ICU में भर्ती किया गया है.

Advertisement

तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत और आठ गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गई है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तत्परता से किया गया और बिजली विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति एहतियातन काट दी गई थी, जिसे बाद में मरम्मत के बाद बहाल कर दिया गया.

 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement