scorecardresearch
 

राजस्थान: तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, एक की मौत

राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार शाम टोंक-सवाई माधोपुर एनएच-116 पर रोडवेज़ बस व बाइक की ज़बरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद बाइक, बस के नीचे फंस गई. इसके बावजूद भी बस नहीं रुकी और बाइक को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घसीटते लेकर चली गई.

Advertisement
X
तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर
तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर

राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार शाम टोंक-सवाई माधोपुर एनएच-116 पर रोडवेज़ बस व बाइक की ज़बरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार एक महिला व पुरुष बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें नाजुक हालत में जिला मुख्यालय के सआदत अस्पताल से जयपुर के लिये रेफर किया गया है.

घटना चंदलाई गांव के पास हुई. बताया जाता है कि रोडवेज़ बस चालक ने पहले बाइक में टक्कर मारी. वहीं, टक्कर के बाद बस की रफ्तार और तेज़ कर दी, जिसके चलते पहिये के नीचे फंसी बाइक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक घिसटती चली गई. चालक बाद में तारण गांव के पास बस व सवारियों को छोड़ वहां से फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा... बनास नदी में नहाने उतरे 11 में से 8 युवकों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप

मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एक शव व दोनों घायलों को सआदत अस्पताल लाया गया. जहां से महिला व पुरुष को बेहद नाजुक हालत में जयपुर रेफर किया गया है. थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि जयपुर में रहकर काम करने वाले दोनों भाई विजेंद्र व अशोक बैरवा और अशोक की पत्नि मोनिका कोटा लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. 

Advertisement

इस हादसे में छोटे भाई अशोक की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पत्नि व बड़े भाई की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने फरार बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बस को सीज कर दिया है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement