scorecardresearch
 

Rajasthan: सिरोही में बारिश के बाद उफनते नालों में बही बोलेरो और कार, ग्रामीणों ने रस्सी से बचाई युवक की जान, वीडियो

सिरोही जिले में भारी बारिश के बाद दो अलग-अलग जगहों से बोलेरो और कार के पानी में बहने की घटनाएं सामने आई हैं. एक बोलेरो सरदारपुरा गांव में तेज बहाव में फंस गई, वहीं बावली गांव में एक युवक की कार बरसाती नदी में बह गई. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए रस्सी की मदद से दोनों लोगों की जान बचाई.

Advertisement
X
पानी में बह गई कार और बोलेरो
पानी में बह गई कार और बोलेरो

राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद दो घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया. पहली घटना सरदारपुरा गांव की है, जहां एक बोलेरो पिकअप गाड़ी बरसाती नाले में बह गई. दूसरी घटना बावली गांव की है, जहां एक युवक की कार बरसाती नाले में फंस गई.

सरदारपुरा की घटना में बोलेरो चालक महेंद्र सिंह रोजाना इस रास्ते से टोल प्लाजा तक जाता है. बारिश के बाद वह नाले की पुलिया पार कर रहा था तभी पानी के तेज बहाव में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो करीब 30 से 40 मीटर बहकर फंस गई. चालक ने छत पर चढ़कर शोर मचाया, जिसे सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

पानी के तेज बहाव में बही कार और बोलेरो 

वहीं बावली गांव का रहने वाला एक युवक अपने कृषि फार्म से लौट रहा था. तभी नदी पार करने के दौरान उसकी कार फंस गई. पानी का बहाव तेज होता गया और युवक मदद के लिए चिल्लाने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने समय रहते रस्सी डालकर उसे भी बचा लिया.

प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

Advertisement

दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पालड़ी एम थाना अधिकारी फगलूराम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल ने जेसीबी की मदद से बोलेरो को भी बाहर निकाल लिया है. प्रशासन ने बरसाती नालों को पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement