scorecardresearch
 

सिर्फ 1550 रुपये में लैपटॉप का झांसा देकर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, खेतों में बैठ कर करते थे फ्रॉड

अलवर पुलिस ने महज 1550 रुपये में लैपटॉप देने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. आरोपी खेतों में बैठकर तकनीकी रूप से कम जानकार लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. मोबाइल से ठगी के सबूत मिले हैं. गिरोह 299 में बुकिंग के नाम पर पैसे ऐंठता था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने सस्ते लैपटॉप बेचने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह खेतों में बैठकर सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाकर ठगी करता था. आरोपी महज 1550 में लैपटॉप देने का झांसा देते थे और 299 में बुकिंग करवाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे.

बुकिंग के नाम पर ठगी

सदर थाना पुलिस को इस गिरोह के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुंडिया खेड़ा चिरखाना क्षेत्र में कुछ युवक ठगी की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तीन युवकों को पकड़ा, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान नावेद पुत्र हनीफ निवासी मुंडिया खेड़ा चिरखाना के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें ठगी से जुड़े कई सबूत मिले हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके साथी लोगों को ऑनलाइन या फोन कॉल के जरिए सस्ते लैपटॉप की स्कीम बताते थे और 299 रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि मांगते थे. इसके बाद न तो लैपटॉप भेजा जाता था और न ही कॉल्स का जवाब दिया जाता था.

Advertisement

खेतों में बैठ कर करते थे फ्रॉड

इस गिरोह ने खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ऐसे लोगों को निशाना बनाया जो तकनीक से कम परिचित थे और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लालच में जल्दी फंस जाते थे. पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के खिलाफ पहले भी साइबर ठगी की शिकायतें मिल चुकी थीं.

सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी और विजय मंदिर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा. पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, बैंक खातों और अन्य तकनीकी माध्यमों की जांच कर रही है. संभावित अन्य ठगी के मामलों को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement