राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र पुनासर गांव के एक प्राइवेट स्कूल संचालक मेगाराम जाणी को एक महिला के बच्चे का एडमिशन देना भारी पड़ गया. महिला ने मेगाराम को प्रेम के जाल में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगी.
उसने डरे हुए युवक से उसकी संपत्ति बिकवाकर 80 लाख की रुपए ऐंठ लिए गए. संतोष नाम की महिला बार- बार मेगाराम को वीडियो वायरल करने की धमकी देती थी. लगातार इज्जत पर खतरा मंडराने से पूरी तरह त्रस्त हो चुके मेगाराम ने फांसी पर झूलकर जान दे दी.
दो बच्चों की मां है आरोपी महिला
मेगाराम ने अपने ही घर में पेड़ पर लटक कर फांसी लगा कर जान दे दी. घटना के बाद से आरोपी संतोष व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकरजोधपुर मोर्चरी के बाहर धरना चला. परिजनों ने महिला की गिरफ्तारी के बाद ही परिजनों ने शव के उठाया. संतोष दो बच्चों की मां है जबकि मेगाराम को तीन बच्चे थे. दोनों ने 25 मार्च 2025 को जोधपुर में आर्य समाज फोर्ट में कोर्ट मैरिज की थी.
बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकियां
मृतक के भाई मदन राम ने बताया की गांव कपुरिया में भाई मेगाराम जाणी का सीनियर सेकेंडरी स्कूल था. यहां 700 छात्र छात्राएं पढ़ते थे जो और इस स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहता था. खेल प्रतियोगिता में यह स्कूल फलोदी जिले में टॉप रहती है. लेकिन साल 2024 जुलाई में आरोपी महिला अपने पुत्र का दसवीं में एडमिशन करवाने आई थी. वह स्कूल संचालक मेगाराम से संपर्क में आ गई थी. उसने बहाने से मेगाराम को अपने घर बुलाया और नशा देने के बाद उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए. वह उन्हें वायरल कर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगी और पैसो की डिमांड करने लगी.
'जिंदगी से थक गया हूं, मरने के अलावा कोई चारा नहीं'
मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि उसने मुझे प्यार में फंसाया, मेरी अश्लील फोटो वीडियो बनाई. वो मुझे ब्लैकमेल करने लगी, जोधपुर में जबरन लव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवाये और कोर्ट मैरिज भी की. महिल ने मुझे परिवार दोस्त और रिश्तेदारों से दूर कर मेरी जिंदगी को बंधक बना लिया. हमेशा मुझे अपने पास रखती थी या फिर हरदम मोबाइल चालू रखना पड़ता था. इस जिंदगी से थक गया हूं. अब मरने के अलावा कोई चारा नहीं है.
सब कुछ बेचकर दाने- दाने का हो गया मोहताज
मृतक के भाई ने बताया कि मेगाराम जाणी की जिंदगी अच्छी चलती थी. जिस दिन से वह ब्लैक मेलर महिला के जाल में फंसा उस दिन के बाद अपना निजी विधालय, जमीन , वाहन सहित सभी संपत्ति 80 लाख में बेचकर कंगाल हो गया था. उसके बाद भी वह महिला द्वारा बार-बार पैसों की मांग को लेकर परेशान रहता था.