राजस्थान के जयपुर में रविवार सुबह कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी मृतकों के शव कार में फंस गए. वहीं ट्रेलर पुलिया से नीचे गिर गया. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे, जो सीकर के खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.
हादसा मनोहरपुर-दौसा हाइवे पर हुआ. जहां सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर नेकावाला टोल के पास ट्रेलर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद कोहराम मच गया. सूचना पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रायसर थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक 12 महीने का बच्चा है.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...
सभी मृतक यूपी के लखनऊ के रहने वाले थे. रविवार को सभी अपनी कार से रिंगस के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से कार भीड़ गई.
हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और मृतकों के शव कार में ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय मदद से पुलिस ने बाहर निकाला. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, मामले आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.