राजस्थान के बारां में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बेटी के अगवा होने के सदमे में 36 साल की सुनीता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह सुनीता के पति धन्नालाल मीणा सो रहे थे जब उनके घर में घुसा आरोपी सोहेल उनकी चार साल की बेटी को बाइक से लेकर भाग गया. इसके बाद आरोपी ने पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी जैसे ही सुनीता को मिली, वह सदमे में आ गईं. बताया जा रहा है कि सुनीता ने पति को बुलाया और रोते हुए पूरी घटना सुनाई. धन्नालाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने पहुंचे, लेकिन उसी दौरान सुनीता ने घर लौटकर कीटनाशक पी लिया.
DSP श्योजीराम ने बताया कि सुनीता को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोहेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
मृतका का पोस्टमार्टम पूरा कर परिवार को शव सौंप दिया गया. बच्ची को बरामद कर जिला अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया गया और माता‑पिता से मिलवाया गया. परिजनों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.