हिंदुस्तान की बेटी उज़मा अहमद पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आई है. लेकिन भारत लौटने के बाद उसने जो दर्द भरी कहानी सुनाई है, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटें खड़े हो जाएंगे. उज़मा अहमद ने पाकिस्तान को मौत का कुआं तक कह दिया. पाकिस्तान में उज़मा के साथ क्या क्या हुआ सुनिए उसी की पूरी दास्तां.