NDA के पक्ष में बिहार की जनता के जन आदेश का ज्वालामुखी ऐसा फटा कि विपक्षी दावों के सारे समीकरण उस लावे में बह गए. इस जीत की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाइए कि बीजेपी और जेडीयू दोनों मिलकर 202 सीट पर चुनाव लड़े और उन्होंने उस में से 174 सीटें जीत लीं.