रामचरितमानस पर नेताओं की बदजुबानी के खिलाफ प्रयागराज के संगम तट पर साधु संतों का मेला लगा है. साधु-संतों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है. हर बार हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों को ही निशाना क्यों बनाया जाता है. इन्हीं पर क्यों आपत्ति होती है. देखें
Dharm Sansad has been organised in Prayagraj against the bad language of the leaders on Ramcharitmanas. Sages and saints said that the statement given by Swami Prasad Maurya regarding Ramcharitmanas is condemnable. Watch.