भले वसंत ऋतू आने वाली है लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत को देख ऐसा लगता है मानों पतझड़ का मौसम हो. एक तरफ इस्तीफा देकर मंत्री-विधायक बीजेपी की शाख से टूटकर लगातार गिर रहे हैं, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी उन्हीं मंत्री-विधायकों को बटोरकर नया गुलदस्ता बनाने में जुटी है. दरअसल यूपी में सीटें तो 403 हैं लेकिन कहते हैं कि सत्ता का समीकरण ओबीसी समाज की 79 जातियों में सिमटे वोटर करते हैं. जिस पिछड़े वर्ग की ताकत के दम पर 2014 से बीजेपी यूपी में सत्ता का कमल खिला पाई थी, अब उसी पिछड़े वर्ग के नेता, मंत्री, विधायक बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं. तो क्या ओबीसी नेताओं का जाना वाकई सबसे बीजेपी के लिए मुसीबत लाएगा? देखें स्पेशल रिपोर्ट.
In this episode of Special Report, we will do an in-depth analysis of the caste equation in Uttar Pradesh. We will explain how Backward class voters helped BJP win the 2014 elections. Watch the video for more information.