scorecardresearch
 
Advertisement

क्या बिहार चुनाव में जातियां बनेंगी जीत की गारंटी? देखें श्वेतपत्र

क्या बिहार चुनाव में जातियां बनेंगी जीत की गारंटी? देखें श्वेतपत्र

बिहार की राजनीति जातीय और धार्मिक समीकरणों के चौराहे पर है, जहां नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर की रणनीतियां कसौटी पर हैं. एनडीए '100 में 60% वोट हमारा है' के नारे के साथ, वहीं महागठबंधन अपने एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को साधने में जुटा है. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी ने सवर्ण, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित और मुस्लिम समुदायों को साधने के लिए टिकट वितरण किया है. यह रिपोर्ट नीतीश के कुर्मी-कुशवाहा, लालू के एम-वाई समीकरण, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं की जातीय ताकत का विश्लेषण करती है.

Advertisement
Advertisement