NDA बिहार में नई सरकार की तैयारी कर रहा है. उधर, विपक्ष हार की समीक्षा में लगा हुआ है. साथ ही बिहार के नतीजों को चुनावी गड़बड़ी का परिणाम बता रहा है. आज तेजस्वी यादव के आवास पर RJD नेताओं की बैठक हुई, जिसमें एक एक सीट का फीडबैक लिया गया. इसके बाद इस बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ जिसमें कहा गया कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहेंगे.