स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में कार्तिक और सिड का इंतजार करते-करते नायरा को गुस्सा आ गया है. नायरा ने माता पार्वती के अवतार धारण कर तांडव करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया है. लेकिन जैसे ही कार्तिक शिव के रूप में आते हैं तो नायरा का गुस्सा शांत हो जाता है.
Naira and kartik got new makeover. naira looking like Devi parwati and kartik also become lord shiva. both are dancing together.