SBB के साथ जानें कैसा रहा टीवी की दुनिया का मंगलवार. टीवी की दुनिया की बड़ी सेलिब्रिटी में शुमार रश्मि देसाई ने फोटो शूट करवाया. इस दौरान उन्होंने तरह-तरह के लुक्स में फोटो खिंचवाईं. रश्मि दुल्हन के लुक में नजर आईं. ट्रेडिशनल लुक में रश्मि ने कई अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाई. उनका फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर सचिन कुमार ने किया. टीवी सीरियल इश्क सुभान अल्लाह में जारा और कबीर के बीच रोमांस चल रहा है. ज्यादा रोचक बात ये है कि ये रोमांस ब्यूटी पॉर्लर में चल रहा है. दोनों ही हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. मगर ये रोमांस तब तीखेपन में बदल जाता है जब रुख्सार भरी महफिल में कबीर को सहरा बांधने लग जाती हैं.
know tv serial updates of tuesday with saas bahu aur betiyaan team.