टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो जम कर डांस कर रही हैं. इशिता अपने पोते के नामकरण के मौके पर फूले नहीं समा रही हैं. इसके अलावा कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल में सावन का मेला चल रहा है. इस मौके पर साहिल और वेदिका डांस कर रहे हैं. दोनों ने सावन के गानों पर डांस कर के समा बांधा है.