टीवी सीरियल बेपनाह में जोया और आदित्य के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों अपनी शादी के मौके पर एक शानदार डांस कर रहे हैं और ये साबित कर रहे हैं कि उनकी केमिस्ट्री कितनी सॉलिड है. दोनों के लिए ये इतना आसान भी नहीं था. दोनों ने काफी समय पहले से ही इसके लिए रिहरसल करनी शुरू कर दी थी.
know tv serial updates of tuesday with saas bahu aur betiyaan team.