SBB के साथ जानें कैसा रहा टीवी की दुनिया का मंगलवार. टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे इस गणेशोत्सव कलर्स के सीरियल शक्ति में नजर आएंगीं. इस दौरान वे खास मेहमान बन कर वहां पहुंचेंगी और गणेशोत्सव में चार चांद लगाएंगी. टीवी सीरियल कलीरें में बड़े पैमाने पर ड्रामा चल रहा है. विवान काफी कोशिशों के बाद जेल से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. मगर पुलिस उन्हें दोबारा पकड़ने में सफलता पा लेती है. विवान बार-बार पुलिस को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सनी अभी जिंदा है.
Saas bahu aur betiyaan tv serial tuesday updates