सास, बहू और बेटियां के गुरुवार के एपिसोड में देखें सीरियल इश्क में मरजावां में दीप और आरोही का रोमांस चल रहा है. आरोही किचन में दीप के लिए खीर बना रही होती है, तभी दीप वहां आकर उनके साथ रोमांस करने लगते हैं और उन्हें घर की चाबियां देते हैं. हालांकि यह सब आरोही का सपना है.स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें ने 1500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को शानदार पार्टी रखी गई. इसमें शो के सभी सितारे पहुंचे और ढोल पर जमकर डांस किया. बता दें, 2013 से शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.