कयामत की रात में आज चल पड़ा है गौरी और राज का रोमांस. दरअसल, पेड़ पर लटके राज पानी में जा गिरे, उन्हें लगा कि वे गौरी की जान बचाने के लिए त्याग कर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद गौरी भी पानी में गिर गईं. इस तरह न सिर्फ दोनों का रोमांस शुरू हो गया, बल्कि राज ने गौरी को डूबने से भी बचाया.