कुल्फी कुमार बाजेवाला सीरियल के सिकंदर और कुल्फी की ऑफस्क्रीन मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली. कुल्फी कुमार अपने पापा के साथ समंदर किनारे जमकर पिकनिक मनाती नजर आईं. रेत के घर और गुब्बारों के साथ कुल्फी की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन ये जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी इमोशनल हो गई है क्योंकि कुल्फी को अब पापा सिकंदर से दूर जाना होगा.