स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में मन्नत पर झूमर गिरने वाला है, लेकिन इससे पहले ही शिवांश उन्हें बचा लेता है. दोनों फर्श पर गिर जाते हैं और एक-दूसरे को प्यार से देखने लगते हैं. सीरियल में मन्नत के पिता वरुण के कब्जे में है. मन्नत को शिवांश से तलाक लेने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है.
Shivansh saved Mannat from falling Chandelier and they are getting cozy. in show Varun kidnapped mannat father.