गुजरात चुनावों में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की छोड़िए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दनादन रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने चार जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया और आज भी चार रैलियां की. पूरे देश की नजर गुजरात पर है. इसी कड़ी में देखें राजकोट से राजतिलक.
BJP and all the other political parties have given full strength in the Gujarat elections. The eyes of the whole country are on Gujarat. Watch Rajtilak from Rajkot in this episode.