पंजाब पुलिस के रूपनगर रेंज के डीआईजी हरचरण भुल्लर पर सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में शिकंजा कसा है. भुल्लर को एक स्क्रैप डीलर से कथित तौर पर ₹8,00,000 की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. शिकायत के मुताबिक, भुल्लर ने कारोबारी के खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज किया था और उसे खत्म करने के लिए इन पैसों की मांग की थी.