संजय दत्त ने बुधवार को अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू कर दी है. संजय दत्त इस समय आगरा में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, संजय दत्त ने निजी और बॉलीवुड से जुड़े तमाम मसलों पर बात की. यह फिल्म इस साल 4 अगस्त को रिलीज की जाएगी. 'भूमि' की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है. अदिति राव हैदरी फिल्म में संजय की बेटी के रोल में हैं. फिल्म में शेखर सुमन भी एक बेहद अहम रोल में दिखाई देंगे, जबकि शरद केलकर भूमि में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म भी बन रही है जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं.